Advertisement
फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए जल्द करें स्थल चयन
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी में फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थायी मार्केट व टेंपो स्टैंड के लिए जगह का चयन जल्द करने का आदेश दिया है. स्टेट लेबल स्टीयरिंग कमेटी (एसएलसीसी) की बैठक करते हुए श्री दास ने कहा कि रांची शहर को आकर्षक स्वरूप देने […]
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी में फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थायी मार्केट व टेंपो स्टैंड के लिए जगह का चयन जल्द करने का आदेश दिया है. स्टेट लेबल स्टीयरिंग कमेटी (एसएलसीसी) की बैठक करते हुए श्री दास ने कहा कि रांची शहर को आकर्षक स्वरूप देने के लिए इसे सुंदर और स्वच्छ बनाना जरूरी है.
जब संकरी सड़कों वाले शहर लखनऊ को खूबसूरत बनाया जा सकता है, तो रांची को बढ़िया बनाना काफी आसान काम होना चाहिए. पदाधिकारी निरपेक्ष भाव से शहर को विकसित करने में जुटें, तो यह काम मुश्किल नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए सबको साथ लेकर चलना जरूरी है.
काम करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि फुटपाथ वेंडरों के आयस्नेत बंद नहीं हों. वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. सार्वजनिक स्थल, पार्क, सामुदायिक भवन इत्यादि का निर्माण करने के लिए अतिक्रमणकारियों को हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए.
बैठक में शामिल नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि रांची की आबोहवा के कारण दूर-दराज के राज्यों से लोग शहर के प्रति आकर्षित होते हैं. शहर का विकास इस तरह से होना चाहिए कि यहां बच्चों के घूमने की जगह, उनके खेलने के लिए पार्क, वृद्धों के लिए रेलिंगयुक्त फुटपाथ जैसी सुविधाएं मौजूद हो. इसके लिए शहरवासियों से सुझाव लेकर योजना तैयार करनी चाहिए.
बैठक में रांची की मेयर आशा लकड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथोरिटी के प्रबंध निदेशक सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास अरुण कुमार सिंह, रांची के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व रांची के उपायुक्त मनोज कुमार भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement