Advertisement
एक अगस्त से रांची में जमीन और फ्लैट महंगे
रांची : रांची शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जमीन व फ्लैट की सरकारी दर बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्रों में जमीन की सरकारी दर में 10 से 46 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं, मकान व फ्लैट की सरकारी दर 10 प्रतिशत तक बढ़ायी गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की दर पांच […]
रांची : रांची शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जमीन व फ्लैट की सरकारी दर बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्रों में जमीन की सरकारी दर में 10 से 46 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं, मकान व फ्लैट की सरकारी दर 10 प्रतिशत तक बढ़ायी गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की दर पांच से 10 प्रतिशत तक बढ़ी है.
कच्चे-पक्के मकान की दर भी 10 प्रतिशत तक बढ़ायी गयी है. नयी दर वार्डवार तय की गयी है. जिला अवर निबंधन कार्यालय ने उपायुक्त मनोज कुमार की स्वीकृति के बाद इसकी सूची जारी कर दी है. नयी दर एक अगस्त से प्रभावी होगी.
जमीन 46 प्रतिशत हुई महंगी : आरआरडीए क्षेत्र में फ्लैट व मकान की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.जारी सूची के अनुसार वार्ड नंबर 51 ( डोरंडा, घाघरा व हिनू का कुछ हिस्सा) में जमीन सबसे अधिक महंगी हुई है. यहां की कीमत में 46 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि वार्ड नंबर 32 (रातू रोड इंद्रपुरी इलाके) में जमीन की कीमत 44 प्रतिशत बढ़ायी गयी है. छह को छोड़ कर, शेष सारे वार्डो में जमीन की कीमतों में मात्र 10 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है.
अब तय की वार्डवार नयी कीमत
पहले मुहल्लेवार जमीन की कीमत तय की जाती थी. इसमें कई सारी त्रुटियां रह जाती थी. अब जमीन व फ्लैट की सरकारी कीमत वार्डवार तय की गयी है. एक अगस्त से कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सोमवार को निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. देर रात तक रजिस्ट्री होती रही. शनिवार को लिंक फेल रहने व सोमवार को देर शाम लिंक आने की वजह से काफी भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement