17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों से मांगा दो साल का ब्योरा

रांची : वाणिज्यकर विभाग ने राज्य के व्यवसायियों से वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में जितने भी माल बेचे गये हैं, उनकी विस्तृत सूची इनवॉयस वाइज तैयार कर एक हफ्ते में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वाणिज्यकर विभाग के इस आदेश का चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कहा है कि दो वषों का […]

रांची : वाणिज्यकर विभाग ने राज्य के व्यवसायियों से वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में जितने भी माल बेचे गये हैं, उनकी विस्तृत सूची इनवॉयस वाइज तैयार कर एक हफ्ते में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
वाणिज्यकर विभाग के इस आदेश का चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कहा है कि दो वषों का विस्तृत ब्यौरा (इन्वॉयस वाईज) एक सप्ताह के इतने कम समय में मांगा जाना अनुचित है. चैंबर द्वारा वाणिज्यकर सचिव को पत्र भेजकर कहा गया कि जब व्यवसायियों द्वारा एक बार रिटर्न में ब्यौरा दिया जा चुका है, तो फिर क्यों विभाग द्वारा ऐसे नोटिस भेंजकर उन्हें सशंकित किया जा रहा है. एक-एक बिल का ब्यौरा बना कर विभाग को देना संभव नहीं है. ऐसे पत्र, जिसका होना असंभव है, विभाग द्वारा व्यवसायियों को नहीं दिया जाये. इससे व्यवसायियों के बीच भय एवं आक्रोश का भाव उत्पन्न होता है.
बैठक में चैंबर ने सचिव से आग्रह किया है कि विभाग इस नोटिस को स्थगित करे. बैठक में अध्यक्ष रतन मोदी, महासचिव पवन शर्मा, सह सचिव श्यामसुन्दर अग्रवाल, वाणिज्यकर उप समिति अध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, सदस्य अनिल खोसला, नरेश गोयल, ललित केडिया, निर्मल मोदी, आनंद अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, प्रदीप राजगढिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें