Advertisement
वैश्विक विकास में सकारात्मक सोच जरूरी : डॉ दास गुप्ता
रांची : विधानचन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, कल्याणी, नदीया प बंगाल के पूर्व कुलपति डॉ देवव्रत दास गुप्ता ने कहा कि दुनिया के लोग अपनी सुविधा और लाभ के अनुसार वैश्विक विकास में नैतिकता अपनाने की व्याख्या कर रहे हैं. यह मानव समुदाय के लिए काफी घातक होगा. नैतिकता के अभाव में हमने सभी महान सभ्यताओं का […]
रांची : विधानचन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, कल्याणी, नदीया प बंगाल के पूर्व कुलपति डॉ देवव्रत दास गुप्ता ने कहा कि दुनिया के लोग अपनी सुविधा और लाभ के अनुसार वैश्विक विकास में नैतिकता अपनाने की व्याख्या कर रहे हैं.
यह मानव समुदाय के लिए काफी घातक होगा. नैतिकता के अभाव में हमने सभी महान सभ्यताओं का उत्थान और पतन देखा है. वैश्विक विकास में भावी पीढ़ी और सभ्यता की सुरक्षा के लिए सकारात्मक सोच की नितांत आवश्यकता है. डॉ गुप्ता शनिवार को बीएयू में नैतिकता और वैश्विक विकास के मुद्दे पर आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की वैश्विक समस्याएं वास्तव में स्थानीय तौर पर सक्रिय होती है.
स्थानीय समस्याएं हीं व्यक्तिगत समस्या का रूप ले लेती है. इसका समाधान स्थिर विकास के सिद्धांत पर निर्भर है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन कृषि डॉ आर ठाकुर ने की. संचालन कृषि प्रसार विभाग के डॉ बीके झा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement