Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री के पीएस से बात करनेवाले चिकित्सक निलंबित
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह से फोन पर रिश्वत की बात करनेवाले चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नेपाल हाउस स्थित विभाग रहेगा. वहां उन्हें हर रोज अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस संबंध में जारी अधिसूचना […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह से फोन पर रिश्वत की बात करनेवाले चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नेपाल हाउस स्थित विभाग रहेगा. वहां उन्हें हर रोज अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव के साथ डॉ पांडेय की अनुचित बातचीत प्रभात खबर में 19 जुलाई को प्रकाशित हुई थी. इस बातचीत से स्पष्ट है कि डॉ पांडेय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा 10 के तहत अपराध किया है.
यह सरकारी सेवक नियमावली-1976 के नियम तीन का उल्लंघन भी है. इस आलोक में डॉ पांडेय को निलंबित किया जाता है. डॉ पांडेय के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित कर विभागीय कार्रवाई चलाने संबंधी निर्णय अलग से लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement