पेंशनभोगियों के लिए नयी सौगात
नामकुम : पेंशनभोगियों के लिए सरकार की नयी सौगात जीवन प्रमाण योजना का शुभारंभ गुरुवार को नामकुम स्थित यूआइडीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया़ इस योजना के बारे में क्षेत्रीय उपमहानिदेशक नंदना मुंशी ने बताया कि पेंशनभोगियों को अब जीवन प्रमाण ऑनलाइन मिल सकेगा़ इसके लिए उन्हें अपना पीपीओ नंबर, बैंक का खाता नंबर व मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा, जिसके बाद उनकी अंगुलियों के निशान स्कैन किये जायेंगे.
इन सभी जानकारी की जांच के बाद प्रमाण आइडी दिया जायेगा, जिसके द्वारा पेंशनभोगी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पा सकेंग़े यह प्रमाण एक साल के लिए वैध होगा तथा इसके उपरांत पेंशनभोगी अपने बैंक की निकटतम शाखा से भी संपर्क कर इस प्रमाण का नवीकरण करा सकेंग़े
आमतौर पर पेंशनभोगियों को प्रत्येक वर्ष संबंधित बैंक या विभाग में सशरीर उपस्थित होकर या किसी राजपत्रित अधिकारी से अपने जीवित होने का प्रमाण लेना पड़ता था़ अब इस सुविधा के झारखंड में शुरू होने के बाद यह आशा की जा रही है कि पेंशनभोगियों को काफी मदद मिलेगी़ कार्यक्रम के दौरान सहायक महानिदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय व देव शंकर सहित यूआइडीआइ के कर्मी उपस्थित थ़े