Advertisement
आज दुमका में ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 23 जुलाई से दुमका में 24 घंटे सातों दिन (24*7) बिजली मिलने लगेगी. 23 जुलाई को वे दुमका में संचरण लाइन और ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे. संताल के अन्य इलाकों में भी बिजली की समस्या लगभग खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 23 जुलाई से दुमका में 24 घंटे सातों दिन (24*7) बिजली मिलने लगेगी. 23 जुलाई को वे दुमका में संचरण लाइन और ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे. संताल के अन्य इलाकों में भी बिजली की समस्या लगभग खत्म हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व ही दुमका में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर उन्होंने जनता से माफी मांगी थी. जो कमिटमेंट था, उसे दो माह में पूरा कर लिया गया. कल से यह समस्या समाप्त हो जायेगी. पूरे झारखंड में दिसंबर 2016 से लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी.
अगस्त से रांची समेत अन्य छह शहरों में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम आरंभ हो जायेगा. सीएम ने कहा कि विरासत में हमें खराब बिजली व्यवस्था मिली थी, जिसे सुधारने में समय लग रहा है. यही वजह है कि दिसंबर 2016 की समय वे मांग रहे हैं. इसके बाद जनता की शिकायतें नहीं रहेंगी.
150 करोड़ की लागत
बताया गया कि 23 जुलाई से संताल-परगना नेशनल ग्रिड से जुड़ जायेगा. अब तक संताल में बिजली कहलगांव व फरक्का से मिलती है. कई जिलों में 33 केवी लाइन पर बिजली दी जाती थी, जिसके चलते मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पाती थी. कहीं लो वोल्टेज की समस्या रहती थी, तो कहीं बिजली न मिलने की. रूपनारायणपुर-दुमका संचरण लाइन तैयार हो गयी है, साथ ही दुमका में एक 132/220 केवी ग्रिड भी तैयार हो गया है.
150 करोड़ रुपये की लागत से संचरण लाइन और ग्रिड का निर्माण हुआ है. पहले पूरे संताल के इलाके में 250 मेगावाट बिजली मिलती थी. इस लाइन के बन जाने से 250 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement