35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली पत्नी बन बेच दी जमीन

रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी श्याम बहादुर सिंह की पत्नी बन कर एक महिला ने उनकी जमीन बेच दी. श्याम बहादुर सिंह की पत्नी का नाम सूर्यमुखी देवी है. उनकी तुपुदाना ओपी के गढ़ खटंगा स्थित 41.75 डिसमिल जमीन है. इस जमीन में से छह डिसमिल बेच दी गयी है. जमीन बेचने वाले पट्टा […]

रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी श्याम बहादुर सिंह की पत्नी बन कर एक महिला ने उनकी जमीन बेच दी. श्याम बहादुर सिंह की पत्नी का नाम सूर्यमुखी देवी है. उनकी तुपुदाना ओपी के गढ़ खटंगा स्थित 41.75 डिसमिल जमीन है. इस जमीन में से छह डिसमिल बेच दी गयी है.
जमीन बेचने वाले पट्टा में गवाह के रूप में निरंजन नायक व राजीव गाड़ी का हस्ताक्षर है. इस संबंध में सूर्यमुखी देवी ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूर्यमुखी के अनुसार अज्ञात महिला ने नकली ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से जमीन बेची है.
2009 का निर्गत है ड्राइविंग लाइसेंस
महिला का लाइसेंस वर्ष 2009 का निर्गत है. ड्राइविंग लाइसेंस संख्या 9817/09 है. ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो उस जालसाज महिला का है, लेकिन पति व पते में सूर्यमुखी देवी का प्रयोग किया गया है.
उसके आधार पर हिनू स्थित अवर निबंधक ग्रामीण रांची के कार्यालय में डीड संख्या 3680 के आधार पर 16 जून को छह डिसमिल जमीन बेच दी. प्राथमिकी में कहा गया है कि निबंधक कार्यालय के कर्मचारी व अज्ञात दलाल की मिलीभगत से षडयंत्र के तहत छह डिसमिल जमीन बेची गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें