Advertisement
सात साल की उम्र में हो गये नियुक्त !
नगर निगम : एकीकृत बिहार के समय हुई गड़बड़ी मेडिकल जांच से उम्र तय करने का निर्णय उत्तम महतो रांची : एकीकृत बिहार के समय रांची नगर निगम में विभिन्न पदों पर नियुक्त किये जानेवाले 11 कर्मचारियों की उम्र सात से 17 साल थी. हालांकि सरकारी नौकरियों में 18 साल से कम उम्र में नियुक्ति […]
नगर निगम : एकीकृत बिहार के समय हुई गड़बड़ी
मेडिकल जांच से उम्र तय करने का निर्णय
उत्तम महतो
रांची : एकीकृत बिहार के समय रांची नगर निगम में विभिन्न पदों पर नियुक्त किये जानेवाले 11 कर्मचारियों की उम्र सात से 17 साल थी. हालांकि सरकारी नौकरियों में 18 साल से कम उम्र में नियुक्ति उस समय भी प्रतिबंधित थी. कम उम्र में हुई नियुक्तियों का मामला पकड़ में आने के बाद मेडिकल बोर्ड से इन कर्मचारियों की जांच कराने का फैसला किया गया है.
निगम आयुक्त द्वारा की गयी जांच में पाया गया है कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति करीब 30 साल पहले हुई थी. नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज की जांच से यह पता चला है कि निगम में कुली के पद पर कार्यरत जगदीशने चार मई 1972 को योगदान किया था. उसे उसके पिता अशोक की जगह पर नियुक्त किया गया था.
नियुक्ति के समय उसकी जन्म तिथि आठ दिसंबर 1964 होने की बात निगम के दस्तावेज में दर्ज है. इसी तरह सुकरा ने भी कुली के पद पर एक अगस्त 1976 को योगदान किया था. दस्तावेज में उसकी जन्म तिथि तीन नवंबर 1962 दर्ज है.
अर्थात उसे 13 साल आठ माह 28 दिन की उम्र में ही सरकारी नौकरी में रख लिया गया था. यही स्थिति जमादार के पद पर योगदान देनेवाले कर्मचारियों की भी है. निगम में सरकार द्वारा निर्धारित उम्र से कम पर नियुक्ति का मामला पकड़ में आने के बाद अब उनकी सेवानिवृत्ति के मामले में उलझन पैदा हो गया है.
नियमानुसार सरकारी कर्मचारी की उम्र 60 साल होने पर उसे सेवानिवृत्त करा दिया जाता है, चाहे उसने कितने ही साल काम क्यों न किया हो. निगम ने कम उम्र बता कर 60 वर्ष से अधिक उम्र तक काम करने की आशंकाओं के मद्देनजर इन कर्मचारियों की उम्र मेडिकल जांच से सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है, ताकि वैसे कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कराया जा सके, जिन्होंने 60 साल की उम्र पूरी कर ली हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement