Advertisement
600 टन कचरे से प्रतिदिन बनेगी 10 मेगावाट बिजली
रांची: राजधानी से निकलने वाले कचरे से अब बिजली का उत्पादन होगा. बिजली उत्पादन का यह काम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चयनित कंपनी एस्सेल इंफ्रा करेगी. रांची नगर निगम के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुमति के लिए प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जा चुका है. सरकार की सहमति […]
रांची: राजधानी से निकलने वाले कचरे से अब बिजली का उत्पादन होगा. बिजली उत्पादन का यह काम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चयनित कंपनी एस्सेल इंफ्रा करेगी. रांची नगर निगम के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुमति के लिए प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जा चुका है. सरकार की सहमति मिलने के बाद ही कंपनी कूड़े के उठाव के साथ बिजली उत्पादन का कार्य प्रारंभ करेगी.
झिरी में लगेगा पावर प्लांट : कंपनी के द्वारा इसके लिए झिरी में प्लांट लगाया जायेगा. प्लांट में गीले व सूखे कचरे को अलग अलग किया जायेगा. कंपनी के द्वारा यहां गीले कचरे से खाद बनायी जायेगी. ज्ञात हो कि रांची नगर निगम की झिरी में 40 एकड़ से अधिक जमीन है, जहां शहर से निकले कूड़े को डंप किया जाता है.
हर वार्ड में बनेगा डंपिंग यार्ड : कंपनी पहले चरण में कुछ वार्डो में सफाई व्यवस्था प्रारंभ करेगी. इसके बाद धीरे-धीरे शहर के 55 वार्डो की सफाई व्यवस्था अपने हाथों में ले लेगी. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो, इसके लिए हर वार्ड में मिनी कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनेगा. घर से निकले कचरे को प्रथम चरण में यहीं पर एकत्रित किया जायेगा. फिर इस कचरे को बड़े वाहनों में लोड करके सीधे झिरी ले जाया जायेगा. यहां कंपनी के प्लांट में कूड़े का निस्तारण किया जायेगा.
पांच लाख टन कूड़े का ढेर लगा है झिरी में : रांची नगर निगम के द्वारा वर्तमान में शहर से निकाले गये कूड़े को झिरी में डंप किया जाता है. वर्तमान में झिरी में लगातार पिछले छह सालों से कूड़ा डंप किये जाने के कारण यहां पांच लाख टन से अधिक कूड़े का ढेर लग गया है.
60-40 के रेशियो पर होगा काम : कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित एस्सेल इंफ्रा वेस्ट डिस्पोजल प्लांट के निर्माण के लिए छह माह में डीपीआर बना कर नगर निगम को सौंपेगा. तत्पश्चात प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. प्लांट निर्माण के इस कार्य में 60 प्रतिशत राशि एस्सेल इंफ्रा लगायेगी, वहीं 40 प्रतिशत राशि नगर निगम लगायेगा. वेस्ट डिस्पोजल के पश्चात निकली बिजली व खाद की बिक्री पर संबंधित कंपनी का ही अधिकार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement