35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसके चौधरी हटाये गये, डॉ शमीम बनाये गये रिम्स के प्रभारी निदेशक

रांची : डॉ सत्येंद्र कुमार चौधरी को रिम्स के प्रभारी निदेशक के पद से हटा दिया गया है. प्रीवेंटिव सोशल मेडिसिन (पीएसएम) विभाग के अध्यक्ष डॉ शमीम हैदर को नया प्रभारी निदेशक बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद सोमवार शाम डॉ शमीम हैदर ने योगदान भी दे […]

रांची : डॉ सत्येंद्र कुमार चौधरी को रिम्स के प्रभारी निदेशक के पद से हटा दिया गया है. प्रीवेंटिव सोशल मेडिसिन (पीएसएम) विभाग के अध्यक्ष डॉ शमीम हैदर को नया प्रभारी निदेशक बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद सोमवार शाम डॉ शमीम हैदर ने योगदान भी दे दिया.
डॉ एसके चौधरी रिम्स में अधीक्षक के पद पर बने रहेंगे. डॉ चौधरी रिम्स निदेशक के पद के लिए अर्हता पूरी नहीं करते थे. रिम्स नियमावली के अनुसार, निदेशक पद के लिए प्रोफेसर का होना जरूरी है. पर डॉ चौधरी प्रोफेसर नहीं थे.
इसके बाद भी पूर्व की सरकार में वह रिम्स के निदेशक बना दिये गये थे. वह एक साल से ज्यादा समय तक इस पद पर बने रहे.
सरकार पर था कोर्ट का दबाव : रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ तुलसी महतो की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने डॉ चौधरी को हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश सरकार को दिया था. हाइकोर्ट ने कहा था कि डॉ चौधरी इस पद के लिए योग्य नहीं हैं. वह अर्हता पूरी नहीं करते.
कमियां दूर करेंगे
‘‘स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद निदेशक के पद पर योगदान दे दिया है. चिकित्सा सेवा व शिक्षण दोनों में तालमेल स्थापित करने का पूरा प्रयास करूंगा. रिम्स में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसका पूरा ख्याल रखूंगा. जो कमियां होंगी, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
डॉ शमीम हैदर, प्रभारी निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें