Advertisement
आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमा वापस हो
आंदोलनकारियों को सम्मान दिलाने को लेकर सीएम से मिले सुदेश महतो, कहा रांची : झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान दिलाने को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. साथ ही आंदोलकारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आग्रह किया. बताया गया कि इसको लेकर पूर्व में मंत्रीपरिषद ने […]
आंदोलनकारियों को सम्मान दिलाने को लेकर सीएम से मिले सुदेश महतो, कहा
रांची : झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान दिलाने को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. साथ ही आंदोलकारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आग्रह किया. बताया गया कि इसको लेकर पूर्व में मंत्रीपरिषद ने निर्णय लिया था, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और प्रभाकर तिर्की शामिल थे.
श्री महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों के परिजनों को आज तक सम्मान नहीं मिल पाया है. इन्होंने झारखंड की सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा, प्राकृतिक संपदा पर स्वामित्व और राज्य के विकास के लिए आंदोलन किया था. इस लड़ाई के आंदोलनकारियों पर मुकदमा चलाना अनुचित है. इसको लेकर पूर्व में मंत्रीपरिषद ने निर्णय भी लिया था, लेकिन अब तक इन पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस नहीं लिया गया है. श्री महतो ने कहा कि तेलंगाना की पहली सरकार ने अपने पहले ही बजट में आंदोलनकारियों के पुनर्वास के लिए 100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है.
झारखंड सरकार ने भी अपने पूरक बजट में एक बजटीय प्रावधान झारखंड के आंदोलनकारियों के पुनर्वास एवं सम्मान के लिए किया है. ऐसे में इनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा शीघ्र की जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement