Advertisement
खुशियों का पैगाम लायी ईद
मांडऱ : मांडर व चान्हो प्रखंड में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर क्षेत्र के सभी ईदगाह व मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी़ सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद भी […]
मांडऱ : मांडर व चान्हो प्रखंड में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर क्षेत्र के सभी ईदगाह व मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी़ सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद भी लोगों में ईद को लेकर उमंग व उत्साह की कोई कमी नहीं थी़
चान्हो के चटवल व बलसोकरा सहित कई जगहों पर बारिश के कारण ईद की नमाज ईदगाह में नहीं, मसजिदों में अदा की गयी.
मांडर के मुख्य जामा मसजिद में मौलाना मो शमीम, मुड़मा ईदगाह में मौलाना गुलाम सरवर व मौलाना अजहर कासमी तथा चान्हो के बलसोकरा जामा मसजिद में मुफ्ती उजैर ने ईद की विशेष नमाज पढ़ाई़ इस दौरान क्षेत्र की प्रगति, शांति व खुशहाली की कामना की गयी.
कांके : कांके पतराटोली जामा मसजिद, कोकदोरो जामा मसजिद, बोड़ेया मसजिद के अलावा मिल्लत कॉलोनी, चूड़ीटोला, बाजारटांड़, सुकुरहुटू, हुसीर, होचर, सतकनादु, बाढू, गागी, खटंगा, ओयना, चंदवे व मिल्लत कॉलोनी स्थित ईदगाह व मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. साथ ही क्षेत्र की खुशहाली की दुआ मांगी गयी.
बेड़ो. बेड़ो व आसपास के गांवों में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. ईदगाह व मसजिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सेवई का मजा लिया. इधर, तुको बाजारटांड़ में अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement