Advertisement
एयरपोर्ट के पार्किग शुल्क में होगी बढ़ोतरी
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में पार्किग शुल्क एक अगस्त से बढ़ जायेगा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने नये कांट्रैक्टर मेसर्स रंजीत को पार्किग संचालन की जिम्मेवारी दी है. कांट्रैक्टर ने बताया कि अभी मोटरसाइकिल का शुल्क 10 रुपया लगता है, उसे बढ़ा कर 15 रुपये, वहीं छोटे चार पहिया वाहन का पार्किग शुल्क 40 से बढ़ा […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में पार्किग शुल्क एक अगस्त से बढ़ जायेगा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने नये कांट्रैक्टर मेसर्स रंजीत को पार्किग संचालन की जिम्मेवारी दी है. कांट्रैक्टर ने बताया कि अभी मोटरसाइकिल का शुल्क 10 रुपया लगता है, उसे बढ़ा कर 15 रुपये, वहीं छोटे चार पहिया वाहन का पार्किग शुल्क 40 से बढ़ा कर 55 रुपये किया जायेगा.
स्कॉर्पियो, फॉरच्यूनर जैसे चारपहिया वाहन जिसका पार्किग शुल्क अभी 40 रुपया है, उसे 60 रुपये किया जायेगा. प्रीमियम पार्किग (टर्मिनल बिल्डिंग के पास) में गाड़ी पार्क करने पर 85 रुपया शुल्क लगेगा. कांट्रैक्टर ने बताया कि पूर्व में जहां संचालन शुल्क 2.65 लाख एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा लिया जाता था वह अगस्त से चार लाख रुपये लिया जायेगा. इसलिए पार्किग शुल्क बढ़ाया गया है.
पांच मिनट तक पार्किग का कोई शुल्क नहीं
कांट्रैक्टर ने बताया कि पांच मिनट तक वाहन पार्किग के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. वहीं एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि पार्किग को सुव्यवस्थित किया जा रहा है.
कार पार्किग के आगमन और प्रस्थान द्वार पर ऑटोमेटिक बैरियर लगाया जायेगा, जो कंप्यूटर से संचालित होगा. बैरियर के पास केबिन भी होगा. कार पार्किग में सुरक्षा के मद्देनजर चार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement