Advertisement
चार साल से नहीं दिया किराया नगर निगम ने सील की दुकानें
रांची : रांची नगर निगम की दुकान को किराये पर लेकर पिछले चार साल से किराया नहीं दिये जाने निगम ने गुरुवार को चरखा मंदिर अपर बाजार स्थित विक्रम कुमार तिवारी की दुकान को सील कर दिया. दुकानदार को किराये के रूप में 5.69 लाख रुपये देने हैं. इससे पहले सुबह 10 बजे निगम की […]
रांची : रांची नगर निगम की दुकान को किराये पर लेकर पिछले चार साल से किराया नहीं दिये जाने निगम ने गुरुवार को चरखा मंदिर अपर बाजार स्थित विक्रम कुमार तिवारी की दुकान को सील कर दिया. दुकानदार को किराये के रूप में 5.69 लाख रुपये देने हैं. इससे पहले सुबह 10 बजे निगम की टीम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दुकान पहुंची.
टीम ने दुकानदार को आधे घंटे में दुकान खाली करने का आदेश दिया. दुकान को खाली कराने के बाद उसे सील कर दिया गया. टीम में निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, बाजार शाखा प्रभारी मणिगोपाल राहा आदि उपस्थित थे. नगर निगम अब दुकानदार विक्रम कुमार तिवारी पर एफआइआर व सर्टिफिकेट केस दर्ज करायेगा. दुकानदार द्वारा पूर्व में निगम को तीन चेक दिया गया था. परंतु तीनों ही केस बाउंस कर गये थे. इस पर नगर आयुक्त ने दुकानदार पर एफआइआर करने का भी निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement