21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से बोकारो की दूरी होगी कम

रांची : 130 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जानेवाली रांगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली रोड योजना को पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति दे दी है. इसके निर्माण से पूरे इलाके के लोगों के दिन बहुरेंगे. इस सड़क से होकर बोकारो, गोला, पेटरवार, रामगढ़, जमशेदपुर, चांडिल सहित अन्य इलाकों में आवागमन में आसानी होगी. अपने उत्पाद को बाजार तक […]

रांची : 130 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जानेवाली रांगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली रोड योजना को पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति दे दी है. इसके निर्माण से पूरे इलाके के लोगों के दिन बहुरेंगे.
इस सड़क से होकर बोकारो, गोला, पेटरवार, रामगढ़, जमशेदपुर, चांडिल सहित अन्य इलाकों में आवागमन में आसानी होगी. अपने उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी. खास कर सब्जी उत्पादकों को काफी लाभ होगा.
वहीं जमशेदपुर से रामगढ़-बोकारो की ओर जानेवाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. फिलहाल सड़क खराब होने की वजह से उन्हें रांची होकर आना-जाना पड़ता है. इस सड़क के निर्माण से उन्हें करीब 60 किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. 130.75 करोड़ रुपये की लागत से 37.57 किमी लंबी सड़क बनायी जानी है. इसमें सड़क के उन्नयन कार्य से लेकर पुल का काम, भू -अजर्न व यूटिलिटी शिफ्टिंग करनी है. टेंडर आदि की प्रक्रिया के बाद शीघ्र ही इस पर काम शुरू कराया जायेगा.
लंबे समय से फंसी हुई थी योजना
इस योजना का प्रस्ताव वर्ष 2012 में तैयार हुआ था. तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो के प्रयास से योजना की स्वीकृति के लिए फाइल भी बढ़ायी गयी थी. इस बीच सरकार गिर गयी.
इसके बाद हेमंत सोरेन की सरकार आयी, लेकिन इस योजना को स्वीकृति नहीं मिली. मामला फंसा रहा. जैसे ही रघुवर सरकार आयी, इस योजना की स्वीकृति की संचिका बढ़ी. इसे प्राथमिकता देते हुए इसकी स्वीकृति दी गयी. राजनीतिक दावं पेंच की वजह से ही इसकी स्वीकृति दो साल तक लटकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें