27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में मनाया गया कौशल दिवस (तसवीर ट्रैक पर है)

मुख्य संवाददाता, रांची. सत्येंद्र नारायण सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, हवाई नगर में बुधवार को विश्व अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर गोष्ठी सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अध्यक्ष एनपी सिन्हा ने किया. श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में समाज में बेरोजगारी समस्या बन कर उभरी है. इस समस्या के […]

मुख्य संवाददाता, रांची. सत्येंद्र नारायण सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, हवाई नगर में बुधवार को विश्व अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर गोष्ठी सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अध्यक्ष एनपी सिन्हा ने किया. श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में समाज में बेरोजगारी समस्या बन कर उभरी है. इस समस्या के समाधान के लिए एक मात्र उपाय हुनरमंद होना है. संस्था के उप परियोजना अधिकारी सुशील पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा 2960 छात्रों को वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रशिक्षण दिया गया. इनमें से 780 छात्र विभिन्न स्थानों पर नौकरी कर रहे हैं. 240 लोग स्व रोजगार कर रहे हैं. ज्योत्सना ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का गठन, संचालन, बैंकिग, ऋण के आदि की जानकारियां दीं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत छात्राओं द्वारा निर्मित वस्त्रों तथा अन्य सामग्री की प्रर्दशनी लगायी गयी. इस अवसर पर सुधीर कुमार, प्रो एसके सिन्हा, प्रो बीबी वर्मा, प्रो एन मुंडू, रश्मि सिंह, चंचला देवी, सीमा, एसएन पांडेय, ज्योतिर्मय चौधरी, उत्तम पांडेय, निर्मला सिंह, रेणु कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें