एजेंसियां, वाशिंगटननासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने पहली बार प्लूटो के बिल्कुल नजदीक से गुजरकर तीन अरब मील दूर सांस थाम कर बैठे वैज्ञानिकों को अपनी ऐतिहासिक सफलता का संदेश भेजा. अंतरिक्षयान के पहली बार सफलतापूर्वक इस बौने ग्रह के इतने करीब पहुंचने के बाद वैज्ञानिकों की 21 घंटे की दुविधा भी खत्म हो गयी.नासा ने बुधवार को कहा कि न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने पहली बार प्लूटो पर पहुंचने की सूचना पृथ्वी को दी. उड़ान के वास्तविक समय के 13 घंटे बाद मिशन के सफल होने की पुष्टि हुई. अंतरिक्षयान ने मंगलवार को डाटा एकत्र करने के लिए बौने ग्रह की तरफ अपने एंटेना को घुमाने के बाद मिशन नियंत्रण केंद्र को सूचना देना बंद कर दिया था.खुशी का इजहार15 मिनट के रिकार्ड किये गये संदेश के प्राप्त होते ही इस ऐतिहासिक मिशन की सफलता की पुष्टि हो गयी और अब यह कुछ महत्वपूर्ण डाटा भेजने के लिए तैयार है जिसमें उच्च क्षमता की कुछ तसवीरें भी शामिल हैं. जैसे ही अंतरिक्षयान ने मिशन मुख्यालय से एक बार फिर संपर्क स्थापित किया, न्यू होराइजन के उड़ान नियंत्रकों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को गले लगाया.डेटा पहुंचने में 16 माह का समयनासा के प्रशासक चार्ल्स बोल्डेन ने कहा, मैं यह जानता हूंं कि हम लोगों ने इस सफलता से समूची नयी पीढ़ी के खोजकर्ताओं को प्रेरित किया है और हम और खोजों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. लगभग नौ साल और तीन अरब मील की यात्रा करने के बाद न्यू होराइजन प्लूटो की सतह से सिर्फ 12,500 किलोमीटर दूरी से होकर गुजरा. नासा का यह अंतरिक्षयान बहुत डाटा एकत्र कर रहा है जिसे पृथ्वी पर भेजने में इसको 16 माह का समय लगेगा.
नासा का अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक प्लूटो पर पहुंचा
एजेंसियां, वाशिंगटननासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने पहली बार प्लूटो के बिल्कुल नजदीक से गुजरकर तीन अरब मील दूर सांस थाम कर बैठे वैज्ञानिकों को अपनी ऐतिहासिक सफलता का संदेश भेजा. अंतरिक्षयान के पहली बार सफलतापूर्वक इस बौने ग्रह के इतने करीब पहुंचने के बाद वैज्ञानिकों की 21 घंटे की दुविधा भी खत्म हो गयी.नासा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement