35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेरर लिंक : चीन में एक भारतीय समेत 20 गिरफ्तार

लंदन/बीजिंग. चीनी अधिकारियों ने ‘एक आतंकी समूह’ के साथ रिश्तों के संदेह के आधार पर उत्तरी भीतरी मंगोलिया के एर्डोस एयरपोर्ट पर जिन 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक भारतीय भी शामिल है. ये लोग धार्मिक रूप से प्रेरित अफ्रीकी चैरिटी ‘गिफ्ट ऑफ द गिवर्स’ से जुड़े हैं. यह जानकारी बुधवार को ब्रितानी […]

लंदन/बीजिंग. चीनी अधिकारियों ने ‘एक आतंकी समूह’ के साथ रिश्तों के संदेह के आधार पर उत्तरी भीतरी मंगोलिया के एर्डोस एयरपोर्ट पर जिन 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक भारतीय भी शामिल है. ये लोग धार्मिक रूप से प्रेरित अफ्रीकी चैरिटी ‘गिफ्ट ऑफ द गिवर्स’ से जुड़े हैं. यह जानकारी बुधवार को ब्रितानी अधिकारियों और चैरिटी समूह ने दी है. 10 जुलाई को गिरफ्तार किये गये इन लोगों की गिरफ्तारी के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि नौ ब्रितानी नागरिकों और ब्रिटेन एवं दक्षिण अफ्रीका दोनों की नागरिकता रखनेवाले दो लोगों को उत्तरी चीन में गिरफ्तार किया गया है. वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी समूह को मदद उपलब्ध करवाने के लिए पहंुच गये हैं. हम चीनी अधिकारियांे के साथ संपर्क में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें