मुंबई. संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के चर्चित गायक और संगीतकार शेखर रवजियानी ने विशाल ददलानी से अलग होने की बात से इनकार किया है. ‘इश्क वाला लव’ गाने से चर्चित हुए 36 वर्षीय संगीतकार ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. शेखर ने ट्वीट किया, ‘इस तरह की अफवाह है कि वी (विशाल) और एस (शेखर) अलग हो रहे हैं जो बिल्कुल गलत है. वी और एस एक बड़ी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं और अगले साल बडे़ टूर पर जायेंगे. कृपया हमारे साथ बने रहिए.’ दोनों संगीतकार 1999 से साथ हैं और उन्होंने ‘ओम शांंति ओम’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी कई हिंदी फिल्मों के लिए संगीत दिया है. उन्होंने तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी साथ काम किया है. यह संगीतकार जोड़ी चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल जूनियर सीजन 1’ में भी जज के तौर पर दिखी थी. दोनों ने आखिरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में संगीत दिया था.
हम अलग नहीं हो रहे : शेखर
मुंबई. संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के चर्चित गायक और संगीतकार शेखर रवजियानी ने विशाल ददलानी से अलग होने की बात से इनकार किया है. ‘इश्क वाला लव’ गाने से चर्चित हुए 36 वर्षीय संगीतकार ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. शेखर ने ट्वीट किया, ‘इस तरह की अफवाह है कि वी (विशाल) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement