24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश पर भी भारी पड़ा समर्थकों का उत्साह

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में चारा घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से सोमवार को भी मिलनेवालों का तांता लगा रहा. बारिश के बावजूद दूर-दराज से आये समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ. दर्जनों समर्थक बारिश में भीगने के बाद भी जेल के बाहर डटे रहे. अंतत: मिलने में सफल […]

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में चारा घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से सोमवार को भी मिलनेवालों का तांता लगा रहा. बारिश के बावजूद दूर-दराज से आये समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ. दर्जनों समर्थक बारिश में भीगने के बाद भी जेल के बाहर डटे रहे.

अंतत: मिलने में सफल रहे. समर्थक अपने साथ काजू, किशमिश, पीस्ता, फल और दही लेकर पहुंचे थे. मिलने का सिलसिला शाम 5.15 बजे तक चलता रहा. समर्थकों को समूह में मुलाकात कराया गया.हालांकि कई निराश लौट गये. होटवार जेल में बंद लालू प्रसाद की दिनचर्या सोमवार को भी पूर्व की तरह ही रही. सुबह करीब पांच बजे वह सोकर उठे.

जेल रोजनामचा
छह से सात बजे के बीच स्नान किया.

आठ बजे के करीब मां दुर्गा की पूजा की.

पूजा के बाद 10 बजे फलाहार किया.

दिन के 10 बजे से दो बजे तक आराम किया.

अपराह्न् तीन बजे लोगों से मिलने के लिए वार्ड के बाहर निकले. मुख्य गेट के पास के कमरे में समर्थकों व अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की.

मुलाकाती

नाम कब आये कितनी देर रहे

औरंगाबाद जिलाध्यक्ष 10.30 बजे पांच मिनट

विजय यादव 11.05 बजे 20 मिनट

तसलीमुद्दीन 3.35 बजे 20 मिनट

सुबोध कुमार सिंह 2.30 बजे पांच मिनट

कौलेश्वर प्रसाद यादव 2.30 बजे पांच मिनट

शंकर कुमार यादुवेंदु 2.35 बजे पांच मिनट

मुरारी कुमार 2.35 बजे पांच मिनट

पूर्व एमएलए अशोक सिंह 2.50 बजे सात मिनट

बलीराम मिश्र 2.45 बजे पांच मिनट

मुजफ्फर आलम 2.30 बजे पांच मिनट

बसंती देवी 1.30 बजे 10 मिनट

धुरी सिंह 2.00 बजे पांच मिनट

विधायक मुद्रिका यादव 3.45 बजे 15 मिनट

भोला यादव 3.00 बजे 75 मिनट

चिकित्सक ए अहमद 4.15 मिनट 20 मिनट

राजद नेता बिंदा राय 4.25 बजे 25 मिनट

मंत्री सुरेश पासवान 4.49 बजे 90 मिनट

सांसद कामेश्वर बैठा 5.20 बजे 15 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें