रांची: दिव्यायन (मोरहाबादी) के कुसुम विहार स्थित रोड नंबर छह साल भर में ही टूट गया. यहां सड़क के नाम पर सिर्फ मिट्टी व बालू ही दिखाई दे रहा है. कहीं पर भी सड़क पक्की नहीं है.
लोगों को गड्ढों से होकर आना-जाना पड़ रहा है. मरम्मत के नाम पर जहां-तहां गिट्टी गिराये गये थे, लेकिन स्थिति जस की जस है. अब सड़क पर गिट्टी फैल गयी है. इससे दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पैदल चलनेवालों की भी स्थिति कमोवेश वही है.
बारिश के दिनों में मिट्टी से होकर उन्हें आना-जाना पड़ रहा है. इस इलाके में घनी आबादी है. दुर्गा पूजा के मौके पर इस गली से होकर आवागमन करना मुश्किल है. हाल के दिनों में यहां नाली का निर्माण कराया गया. नाली की मिट्टी डाल कर सड़क को समतल करने का प्रयास किया गया है. स्थानीय लोगों ने मिट्टी डाल कर गड्ढों को भरने का प्रयास किया है.