तस्वीर-01 मृतक मो मुख्तार अंसारी 02 घटना स्थल पर झूलता तार-मुआवजा मिलने के बाद शव उठापिपरवार. आरसीएम साइडिंग के निकट मंगलवार को सुबह करंट लगने से डंपर (जेएच 13 सी-6733) के खलासी मो मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी. वह चतरा जिला के ठाकुरडीह गांव का रहनेवाला था. डंपर (जेएच 13 सी-6733)चालकफनीस साहू ने बताया कि सुबह 7.30 बजे दो डंपर मेंटेनेंस के लिए साइडिंग स्थित आटा चक्की के निकट रूके थे. आगे वाले डंपर (जेएच 13 सी-0399) के चालक ने जैसे ही डाला खड़ा किया, डाला 11 हजार वोट के तार में सट गया. पीछे खड़े खलासी मुख्तार अंसारी ने चालक को डाला नीचे करने के लिए आवाज लगायी, लेकिन उसने नहीं सुनी. इसके बाद मुख्तार चालक को बताने के लिए उसके केबिन के पास पहुंचा, तभी उसका गेट खुल गया. गेट मुख्तार के हाथ में सट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं डंपर की केबिन में बैठे चालक को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाद कई श्रमिक नेता बचरा अस्पताल पहुंचे और सीसीएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग की. बाद में अशोक पीओ बीके शुक्ला ने बचरा अस्पताल में ही उनसे वार्ता की. मौके पर डंपर मालिक ने मृतक के भाई गफ्फार अंसारी को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. साथ ही एक माह के अंदर और 50 हजार रुपये देने व चार माह में मृतक के आश्रित को इंश्योरेंस का चार लाख रुपये देने पर सहमति बनी. वार्ता के बाद खलारी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
BREAKING NEWS
करंट लगने से खलासी की मौत…आके
तस्वीर-01 मृतक मो मुख्तार अंसारी 02 घटना स्थल पर झूलता तार-मुआवजा मिलने के बाद शव उठापिपरवार. आरसीएम साइडिंग के निकट मंगलवार को सुबह करंट लगने से डंपर (जेएच 13 सी-6733) के खलासी मो मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी. वह चतरा जिला के ठाकुरडीह गांव का रहनेवाला था. डंपर (जेएच 13 सी-6733)चालकफनीस साहू ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement