मुख्य सचिव ने हजारीबाग के उपायुक्त को दिया निर्देश संवाददाता, रांची मुख्य सचिव ने हजारीबाग के उपायुक्त को यह निर्देश दिया है कि वह एनटीपीसी के काम में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दें. विधि व्यवस्था चुस्त बनाये रखें. केंद्रीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया.उन्होंने रेल परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निबटारा करने निर्देश दिया. साथ ही परियोजना के क्रियान्वयन की दिशा में आनेवाली समस्याओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया. भू अर्जन से संबंधित किसी प्रकार का मामला लंबित नहीं हो, इसकी जिम्मेवारी भू अर्जन पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने बीएसएनएल द्वारा मोबाइल सेवा विकसित किये जाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस मामले में उन्हें यह जानकारी दी गयी कि 500 से अधिक स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किया जा चुका है. हालांकि कई स्थानों पर बिजली सहित अन्य समस्याओं की वजह से काम नहीं हो सका है. बैठक में एनएचआइ, सेल एवं सीसीएल की परियोजनाओं की जानकारी दी गयी. राष्ट्रीय राज मार्ग-2 का कार्य अंतिम चरण में होने की बात कही गयी. बैठक में पथ,वन,कार्मिक,उद्योग व भू-राजस्व विभाग के सचिव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एनटीपीसी के काम में व्यवधान नहीं होने देने का निर्देश
मुख्य सचिव ने हजारीबाग के उपायुक्त को दिया निर्देश संवाददाता, रांची मुख्य सचिव ने हजारीबाग के उपायुक्त को यह निर्देश दिया है कि वह एनटीपीसी के काम में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दें. विधि व्यवस्था चुस्त बनाये रखें. केंद्रीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया.उन्होंने रेल परियोजनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement