24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डे केयर मेडिक्लेम भी

रांची : मेडिक्लेम में लोगों के बीमार पड़ने पर बहुत सारे खर्च नहीं मिल पाते हैं. इसे देखते हुए ओरिएंटल इंश्योरेंस ने नयी पॉलिसी पेश की है. हैप्पी कैश पॉलिसी में लोगों को डे केयर का लाभ मिलता है. इसमें मरीज को रोजाना 500 से 3000 रुपये तक मिल सकते हैं. मरीज जितने दिन अस्पताल […]

रांची : मेडिक्लेम में लोगों के बीमार पड़ने पर बहुत सारे खर्च नहीं मिल पाते हैं. इसे देखते हुए ओरिएंटल इंश्योरेंस ने नयी पॉलिसी पेश की है. हैप्पी कैश पॉलिसी में लोगों को डे केयर का लाभ मिलता है. इसमें मरीज को रोजाना 500 से 3000 रुपये तक मिल सकते हैं.
मरीज जितने दिन अस्पताल में भरती होगा, उसे उतने दिन के पैसे मिल जायेंगे. इसके लिए न तो बीमारी की जानकारी देनी होगी और न ही बिल. यदि पहले से मेडिक्लेम है, तो भी इसका लाभ उठाया जा सकता है.
यह जानकारी देते हुए कंपनी के सीनियर डीएम आलोक सिंह ने बताया कि योजना में 30 से 60 दिन तक लगातार लाभ मिल सकता है. इसके लिए पहले से विकल्प चुनना होता है. साल में आप जितनी बार अस्पताल में भरती होते हैं, इसका लाभ मिलता है. महिलाओं को 25 प्रतिशत तक अतिरिक्त लाभ मिलता है. योजना के लाभ के लिए केवल डिसचार्ज स्लीप की कॉपी देनी होती है.
उन्होंने बताया कि ओरिएंटल की मेडिक्लेम पॉलिसी होने पर प्रीमियम में 10 प्रतिशत की छूट मिलती है. प्रीमियम भी इस योजना में काफी कम है. 45 साल तक की उम्र के लोग यदि 500 रुपये प्रति दिन का प्लान लेते हैं, तो उन्हें 260 रुपये से 289 रुपये तक चुकाने होंगे. वहीं 3000 रुपये के प्लान में प्रीमियम 1481 रुपये से 1648 रुपये है. पॉलिसी में 75 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें