36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का होगा समाधान : हलीमा

नप प्रतिनिधियों की हुई बैठकविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद की पहली औपचारिक बैठक कार्यालय में हुई़ बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया़ बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वाडार्ें की समस्याएं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष रखा़ हलीमा बीबी ने कहा कि क्षेत्र के सभी […]

नप प्रतिनिधियों की हुई बैठकविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद की पहली औपचारिक बैठक कार्यालय में हुई़ बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया़ बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वाडार्ें की समस्याएं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष रखा़ हलीमा बीबी ने कहा कि क्षेत्र के सभी समस्याओं का सिल-सिलेवार तरीके से समाधान किया जायेगा़ क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा़ लेेकिन क्षेत्र का न्याय संगत विकास में सबकी सहभागिता जरूरी है़ उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि नये ऊर्जा व सकारात्मक सोच के साथ विकास कार्य में लगने की जरूरत है़ विकास के लिए सबों को एकजुट रहना होगा़ विकास कायार्ें को गति देने के लिए सबको संकल्पित होना होगा़ तभी जाकर क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा़ बैठक में विश्रामपुर व रेहला के चार व्यस्तम चौकों पर सुलभ शौचालय बनवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया़ बैठक में वार्ड पार्षद किरण देवी, हिरा देवी, रुद्राणी देवी, नरेंद्र राम, मुन्नी देवी, भगवंती देवी, नजमुद्दीन नूरी, दिनेश शुक्ला, तारा देवी, मजमुद्दीन अंसारी, सविता देवी, अजय कुमार रवि, कमता प्रसाद, रंजीता देवी, पूनम देवी, सुनील कुमार चौधरी, सलमुदीन अंसारी, देवनाथ यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, विजय कुमार रवि सहित कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें