24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट, तीन किशोरों की मौत

चार लोग घायलप्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर जिला के मुफस्सिल थानांतर्गत कुतलुपुर गांव में सोमवार को एक मोबाइल आटा चक्की के अचानक फट जाने से उसकी चपेट में आकर तीन किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि मृतकों में सन्नी कुमार, सोनू […]

चार लोग घायलप्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर जिला के मुफस्सिल थानांतर्गत कुतलुपुर गांव में सोमवार को एक मोबाइल आटा चक्की के अचानक फट जाने से उसकी चपेट में आकर तीन किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि मृतकों में सन्नी कुमार, सोनू दास और सावन कुमार शामिल हैं, जिनकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है. थानेदार ने आगे बताया कि टै्रक्टर के मदद से चलायी जानेवाली इस मोबाइल आटा चक्की के इंजन में अचानक विस्फोट हो गया जिससे इन तीनों किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जो चार अन्य लोग घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए पड़ोस के बेगूसराय जिला भेजा गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल से काफी दूर तक मांस के चिथड़े फैल गये. जब आटा चक्की चल रही थी तब आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ आटा चक्की में जोरदार विस्फोट हुआ. चक्की में लगे पत्थर के पहिए कई टुकड़ों में टूट कर बिखर गये. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गेहंू पिसाई के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ पूरी मशीन ही धमाके में उड़ गयी. इस दौरान आटा चक्की में लगे पत्थर के पहिये छिटक कर बाहर निकल गये, जिसकी चपेट में आने से बच्चों की मौत हुई. घटना के बाद मोबाइल आटा चक्की मालिक फरार हो गया. पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें