22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी को देखने के लिए कंसल्टेंट, भारी उद्योग मंत्रालय ने मंगाया एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट

इस माह के अंत तक पूरी होगी प्रक्रिया सतीश कुमार रांची : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचइसी) का विस्तार और विकास अब कंसल्टेंट की निगरानी में होगा. इसके लिए कंसल्टेंट कंपनी नियुक्त की जायेगी. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने इसे लेकर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इच्छा की अभिव्यक्ति) आमंत्रित किया है. कंसल्टेंट की तलाश वैश्विक स्तर […]

इस माह के अंत तक पूरी होगी प्रक्रिया
सतीश कुमार
रांची : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचइसी) का विस्तार और विकास अब कंसल्टेंट की निगरानी में होगा. इसके लिए कंसल्टेंट कंपनी नियुक्त की जायेगी. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने इसे लेकर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इच्छा की अभिव्यक्ति) आमंत्रित किया है. कंसल्टेंट की तलाश वैश्विक स्तर पर की जा रही है. इस माह के अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
तय की है अर्हता : भारी उद्योग मंत्रालय एचइसी के प्रदर्शन को लेकर गंभीर है. मंत्रालय ने कंसल्टेंट के चयन के लिए कई अर्हता तय की है. कंसल्टेंट कंपनी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान होनी चाहिए. उसका एनुअल टर्न-ओवर पिछले तीनवर्षो में औसतन 3000 करोड़ का होना चाहिए.
कई काम करेगी कंसल्टेंट कंपनी : एचइसी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 तक ग्रोथ की दर में 20 प्रतिशत तक वृद्धि करते हुए बिक्री व उत्पादन को 2000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कंसल्टेंट कंपनी एचइसी के ग्रोथ में मदद करेगी. साथ ही कंपनी के खर्च में कमी लाते हुए बिक्री को बढ़ाने का काम करेगी.
कंसल्टेंट कंपनी शॉर्ट और लांग टर्म की योजना बनायेगी. एचइसी के आधुनिकीकरण के काम की समीक्षा करेगी. लक्ष्य हासिल करने के लिए योजना बनायेगी. इसके अलावा एचइसी के सेल्स एंड मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, पर्चेज एंड सप्लाइ चेन, क्वालिटी, फाइनांस एंड कंट्रोलिंग, वर्किग कैपिटल के साथ मैन पावर और प्रशासनिक काम पर भी नजर रखेगी.
केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने किया था दौरा
भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने दो दिन पहले ही एचइसी का दौरा किया था. उन्होंने कहा था कि इसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जायेगा. एचइसी के पुराने दिन एक बार फिर लौटेंगे. उन्होंने एचइसी के आधुनिकीकरण को लेकर 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का भरोसा भी दिया है.
फिलहाल घाटे में चल रहा एचइसी
एचइसी वित्तीय वर्ष 2014-15 में 211 करोड़ के घाटे में चला गया था. इससे पहले वर्ष 2006-07 से लेकर लगातार सात वर्षो तक मुनाफे में रहा. इसके बाद से इसकी वित्तीय स्थिति खराब हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें