35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्येंद्र नारायण की 98वीं जयंती मनी

फोटो : ट्रैक पर है रांची. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 98वीं जयंती रविवार को एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट एजुकेशनल ट्रस्ट, हवाई नगर में मनायी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा बिहार के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता थे. 50 वर्षों तक उन्होंने बिहार […]

फोटो : ट्रैक पर है रांची. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 98वीं जयंती रविवार को एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट एजुकेशनल ट्रस्ट, हवाई नगर में मनायी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा बिहार के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता थे. 50 वर्षों तक उन्होंने बिहार की राजनीति को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित और संचालित किया. वे संसद के लिए सात बार, बिहार विधानसभा के लिए तीन बार मनोनीत हुए थे. उन्हें लोग आदर से छोटे साहब कहते थे. 1989 में बिहार के सीएम बने. संस्था के मुख्य प्रशासन अधिकारी प्रो सुधीर कुमार समीर ने कहा कि छोटे साहब अपने आप में एक संस्थान थे. कार्यक्रम में बच्चों को मुफ्त किताब, कॉपी व पेंसिल दिये गये. लीलावती फाउंडेशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कर्नल एसके सिन्हा, अमजद अली, प्रो ज्योत्सना, अभय कुमार सिंह, श्याम नंदन सिंह, प्रो एसआर प्रसाद, प्रो सुधीर कुमार और चंचला ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें