30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीफ जस्टिस समेत 11 जज सपरिवार पहुंचे हुंडरू

फोटो फोल्डर में हैसिकिदिरी. झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेंद्र सिंह समेत कुल 11 जजों के दल ने विवार को सपरिवार हुंडरू फॉल का भ्रमण किया. इस क्रम में सभी ने फॉल के आकर्षक झरने का आनंद लिया. सभी की अगवानी जेटीडीसी के एमडी सुनील कुमार ने की. एमडी ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा […]

फोटो फोल्डर में हैसिकिदिरी. झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेंद्र सिंह समेत कुल 11 जजों के दल ने विवार को सपरिवार हुंडरू फॉल का भ्रमण किया. इस क्रम में सभी ने फॉल के आकर्षक झरने का आनंद लिया. सभी की अगवानी जेटीडीसी के एमडी सुनील कुमार ने की. एमडी ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया. मौके पर चीफ जस्टिस समेत सभी जजों ने फॉल के टूरिस्ट कांप्लेक्स के समीप पौधरोपण किया. उसके बाद सीढ़ी से नीचे उतर कर फॉल का करीब से आनंद लिया. इस दौरान चीफ जस्टिस ने एमडी से विभिन्न जानकारियां ली. उन्होंने फॉल में रोप-वे लगाने की सलाह दी. रविवार को हुंडरू फॉल का नजारा भी देखने लायक था. हुंडरू पहुंचनेवालों में प्रशांत कुमार, आरआर प्रसाद, डीएन उपाध्याय, अपरेश सिंह, एचसी मिश्रा, एस चंद्रशेखर, अमिताभ गुप्ता, पी पटनायक, रंजन मुखोपाध्याय, आरएन वर्मा, रत्नाकर वर्मा के अलावा सहायक निबंधक संजीव दास व मिथिलेश कुमार, जेटीडीसी के महाप्रबंधक राजीव रंजन प्रसाद, उप-महाप्रबंधक आलोक प्रसाद, अनगड़ा बीडीओ संध्या मुंडू, प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, ओरमांझी इंस्पेक्टर केतरू उरांव, इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, राजकिशोर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें