21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे स्कूल के बच्चोें से मिले बिशप थियोडोर

फोटो ट्रैक- आरसी चर्च सामलौंग में पेरिश काउंसिल का गठनलाइफ रिपोर्टर @रांची ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने रविवार को सामलौंग पेरिश के संडे स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें कई नसीहतें दीं. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्ग व शिक्षकों का सम्मान करें. अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. अभी से लक्ष्य […]

फोटो ट्रैक- आरसी चर्च सामलौंग में पेरिश काउंसिल का गठनलाइफ रिपोर्टर @रांची ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने रविवार को सामलौंग पेरिश के संडे स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें कई नसीहतें दीं. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्ग व शिक्षकों का सम्मान करें. अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. अभी से लक्ष्य तय कर लें कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं. ईश्वर ने बुद्धि दी है, जिसका प्रयोग करें. बाइबल का नियमित अध्ययन करें और यीशु के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करें.इससे पूर्व रविवारीय मिस्सा में बिशप ने कहा कि कलीसिया को सही ढंग से चलाने में सबकी भागीदारी जरूरी है. मिस्सा के बाद पेरिश काउंसिल का गठन किया गया. साथ ही पेरिश के बेहतर संचालन के लिए कार्ययोजना भी तय की गयी. इस मौके पर कैथोलिक सभा, महिला संध व युवा संघ के सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम में फादर थियोडोर टोप्पो, फादर अनिल, सुलेमान केरकेट्टा, विंसेंट केरकेट्टा, जाफरीन खलखो, एडलिन एक्का, चार्ल्स बोदरा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें