नयी दिल्ली. मध्य, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली को पूर्वी दिल्ली से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने यमुना पर कुछ और पुलों के निर्माण का फैसला किया है. इससे आवागमन तेज होगा और आपदा के दौरान ये वरदान साबित हांेगे. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) को इससे संबंधित एक प्रारंभिक योजना का मसौदा तैयार करने को कहा गया है. विभाग को बताना है कि दिल्ली को और कितने पुलों की जरूरत है और यह कितना व्यावहारिक है. यमुना पर इन पुलों के निर्माण के लिए आप सरकार केंद्र से आर्थिक सहायता की मांग करेगी.एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह फैसला इस सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में लिया गया. इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किसी प्रक्रार की आपदा सेे निपटने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन योजना (एसडीएमपी) और जिला आपदा प्रबंधन योजना को मंजूरी दी गयी. बैठक में आवागमन की रफ्तार तेज करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना पर और पुलों के निर्माण की जरूरत पर जोर दिया. मुख्य सचिव केके शर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार का आकलन है कि यमुना पर और पुलों की जरूरत है. दिल्ली में यमुना के दोनोंं ओर के लोगों को बड़े पैमाने पर प्रदूषण का सामना करना पड़ता है और पुल उनके आवागमन को तेज बनायेगा. आपदा की स्थिति में अगर शहर का कोई विशेष हिस्सा प्रभावित होता है तो इसका बेहतर उपयोग किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
यमुना पर और पुल बनायेगी दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली. मध्य, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली को पूर्वी दिल्ली से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने यमुना पर कुछ और पुलों के निर्माण का फैसला किया है. इससे आवागमन तेज होगा और आपदा के दौरान ये वरदान साबित हांेगे. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) को इससे संबंधित एक प्रारंभिक योजना का मसौदा तैयार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement