21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बढ़ रहा है गेतलसूद डैम का जलस्तर

1924़ 30 फीट पहुंचा जलस्तरपिछले साल से 10 फीट पानी अधिकसिकिदिरी. इस साल अच्छी बारिश हो रही है, इसका अंदाजा गेतलसूद डैम के जल स्तर से भी लगाया जा सकता है. 11 जुलाई को डैम का जलस्तर 1924़ 30 ( आरएल) फीट दर्ज किया गया. 10 जुलाई को जलस्तर 1923़10 फीट और नौ जुलाई को […]

1924़ 30 फीट पहुंचा जलस्तरपिछले साल से 10 फीट पानी अधिकसिकिदिरी. इस साल अच्छी बारिश हो रही है, इसका अंदाजा गेतलसूद डैम के जल स्तर से भी लगाया जा सकता है. 11 जुलाई को डैम का जलस्तर 1924़ 30 ( आरएल) फीट दर्ज किया गया. 10 जुलाई को जलस्तर 1923़10 फीट और नौ जुलाई को जलस्तर 1922़10 फीट था. यानी दो दिन में डैम में दो फीट से भी अधिक पानी की वृद्धि हुई है. माना जा रहा है कि यदि यह सिलसिला जारी रहा, तो डैम का जलस्तर जल्द ही अधिकतम सीमा 1936 आरएल तक पहुंच जायेगा. पिछले साल 2014 में जुलाई माह में डैम का जलस्तर 1914 के आसपास था. अर्थात इस साल डैम में लगभग 10 फीट पानी अधिक है. दूसरी ओर सिकिदिरी परियोजना में विद्युत उत्पादन 27 जून से बंद है. परियोजना अधिकारियों के अनुसार, यूनिट संख्या दो के ट्रांसफॉरमर में खराबी आ जाने के कारण विद्युत उत्पादन बंद है. ऐसे में डैम में भरपूर पानी रहने के बाद भी सिकिदिरी परियोजना विद्युत उत्पादन नहीं कर पा रही है. ज्ञात हो कि सिकिदिरी परियोजना को विद्युत उत्पादन करने के लिए आमतौर पर जुलाई से अक्तूबर माह तक ही मिलता है. उसके बाद जलस्तर अच्छी रहने पर पानी मिलता है. जलस्तर ठीक नहीं रहा, तो पानी मिलना बंद कर दिया जाता है.तिथि जलस्तर आरएल फीट में एक जुलाई 1922़ 102 जुलाई 1922़ 203 जुलाई 1922़ 404 जुलाई 1922़ 405 जुलाई 1922़ 606 जुलाई 1922़ 607 जुलाई 1922़ 708 जुलाई 1922़ 809 जुलाई 1922़ 9010 जुलाई 1923़ 1011 जुलाई 1924़ 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें