Advertisement
फरजी राशन कार्ड रद्द कर शपथ पत्र दें
मंत्री सरयू राय का मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राशन डीलरों के पास फर्जी राशन कार्ड होने की शिकायत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सभी प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश है दिया कि फर्जी राशन कार्ड निरस्त कर […]
मंत्री सरयू राय का मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश
खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राशन डीलरों के पास फर्जी राशन कार्ड होने की शिकायत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सभी प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश है दिया कि फर्जी राशन कार्ड निरस्त कर नौ अगस्त तक शपथ पत्र जमा करें कि उनके प्रखंड में एक भी फर्जी राशन कार्ड नहीं है.
अगर इसके बाद भी फर्जी राशन कार्ड पकड़ा गया, तो इसके लिये मार्केटिंग ऑफिसर को जिम्मेवार समझा जायेगा. उन्होंने राशन कार्डधारियों की भौतिक जांच करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो राशन डीलर फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने में सहयोग नहीं करेंगे, उनकी डीलरशिप खत्म कर दी जायेगी. मंत्री शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा कर रहे थे.
श्री राय ने इस बात पर चिंता जतायी कि राज्य के सभी राशन डीलरों से एक जनवरी से 10 मई तक के रजिस्टर की फोटो कॉपी मांगी गयी थी, लेकिन बहुत कम जगहों से इसे उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने 15 दिनों के अंदर ऐसी फोटो कॉपी लेकर उसकी जांच का आदेश दिया, ताकि फर्जी राशन कार्ड का पता चल सके. उन्होंने धोती-साड़ी के वितरण की रिपोर्ट भी सभी जिलों से मांगी तथा डोर स्टेप डिलिवरी का काम हर स्तर पर पूरा करने का निर्देश भी दिया है. अधिकारियों से कहा गया कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, इसके लिये परचा-फोल्डर का वितरण करें तथा एफएम रेडियो के माध्यम से जानकारी दें.
श्री राय ने प्रखंड एवं जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा यात्र निकालने तथा जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी को हर माह एक निश्चित संख्या में राशन दुकानों की जांच करके उसका प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया है. बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी
एवं अनुभाजन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement