35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण से पहले विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें: राजीव गौबा

रांची: मुख्य सचिव राजीब गौबा ने कहा है कि सड़क निर्माण शुरू करने से पहले विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर लें. बीएसएनएल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग और पथ निर्माण विभाग आपस में समन्वय करने के बाद ही सड़कों का निर्माण शुरू करें. उन्होंने रांची की सड़कों का निर्माण जल्द कराने के लिए […]

रांची: मुख्य सचिव राजीब गौबा ने कहा है कि सड़क निर्माण शुरू करने से पहले विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर लें. बीएसएनएल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग और पथ निर्माण विभाग आपस में समन्वय करने के बाद ही सड़कों का निर्माण शुरू करें. उन्होंने रांची की सड़कों का निर्माण जल्द कराने के लिए कहा. श्री गौबा नगर विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को राजधानी में चरणबद्घ तरीके से सड़कों पर लेन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लेन बनाने के लिए व्यापक मूल्यांकन कर विस्तृत प्राक्कलन बनाया जाना चाहिए. मुख्य सचिव ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा. सड़क निर्माण कार्य, सफाई व्यवस्था, हरमू नदी के जीर्णोद्घार, प्रमुख डैम व जल निकायों का सौंदर्यीकरण व अरबन हाट निर्माण को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये.

मॉनसून में सफाई का रखें विशेष ध्यान
श्री गौबा ने नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को मॉनसून के मद्देनजर राजधानी की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निश्चित अंतराल पर शहर की नालियों की सफाई होनी चाहिए. बारिश की वजह से लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मुख्य सचिव ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने, चौक-चौराहों का रख-रखाव और सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये. नागाबाबा खटाल किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना सुनिश्चित करने और प्रस्तावित अरबन हाट के लिए चाहरदीवारी का निर्माण कराने के भी निर्देश दिये.
जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्यो की समीक्षा की
श्री गौबा ने शहर में किये जा रहे जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने बिरसा मुंडा बस स्टैंड के जीर्णोद्घार एवं सौंदर्यीकरण के लिए कराये जा रहे कार्यो, सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता और फुटपाथ आदि निर्माण की जानकारी ली. नगर आयुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि नालियों की सफाई के लिए रांची को कुल चार जोन में बांटा गया है. इसके लिए 65 अतिरिक्त मजदूरों, 24 ट्रैक्टरों और चार जेसीबी से काम लिया जा रहा है. नालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त घास और झाड़ियों की कटाई भी की जा रही है. सभी वार्डो में फॉंिगंग के साथ-साथ मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें