21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल वायुसेना में शामिल होगा ‘आकाश’

नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर शुक्रवार को आकाश वायु रक्षा प्रणाली को ग्वालियर जाकर भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करेंगे. इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी आधार पर विकसित किया है. इसकी उत्पादन एजेंसी बीइएल है. भारतीय वायुसेना ने आकाश रक्षा प्रणाली के आठ स्क्वाड्रन का शुरुआती […]

नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर शुक्रवार को आकाश वायु रक्षा प्रणाली को ग्वालियर जाकर भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करेंगे. इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी आधार पर विकसित किया है. इसकी उत्पादन एजेंसी बीइएल है. भारतीय वायुसेना ने आकाश रक्षा प्रणाली के आठ स्क्वाड्रन का शुरुआती ठेका दिया है.मुंबई में ड्रोन उड़ाने पर रोकमुंबई. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा चिंताओं को ध्यान मंे रखते हुए इस महानगर में एक महीने तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है. पुलिस ने मंगलवार को एक प्रॉपर्टी वेबसाइट के कर्मचारी को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का फोटो लेने के लिए एक ड्रोन का कथित इस्तेमाल करने को लेकर गिरफ्तार किया था. यह केंद्र ट्रांबे के उच्च सुरक्षावाले क्षेत्र में स्थित है.साइंस एक्सपे्रस में होगा ग्लोबल वार्मिंग पर बलनयी दिल्ली. इस साल के अंत में होने जा रहे अहम संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की पृष्ठभूमि में साइंस एक्सप्रेस ट्रेन में इस वर्ष जलवायु परिवर्तन विषय पर बल दिया जायेगा. पर्यावरण मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय रेलवे का यह संयुक्त उपक्रम ‘साइंस एक्सप्रेस’ भारत की जैव विविधता के बारे में जागरूकता फैलाने में एक भूमिका निभा रहा है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें