35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों की मौजूदी से लोग भयभीत…ओके

फोटो 1 – डेराडाले हाथियों का झुंड डकरा. 20 हाथी केडीएच कोयला खदान के समीप स्थित जंगल में डेरा डाले हुए है. उक्त जंगल रिहायशी इलाके से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है. समीप ही केडीएच, पुरनाडीह और चूरी भूमिगत कोयला खदान है. वन विभाग के हाथियों के झुंड पर दिन-रात नजर रख […]

फोटो 1 – डेराडाले हाथियों का झुंड डकरा. 20 हाथी केडीएच कोयला खदान के समीप स्थित जंगल में डेरा डाले हुए है. उक्त जंगल रिहायशी इलाके से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है. समीप ही केडीएच, पुरनाडीह और चूरी भूमिगत कोयला खदान है. वन विभाग के हाथियों के झुंड पर दिन-रात नजर रख रहा है. साथ ही हाथियों द्वारा तोड़े गये घरों की सूची भी तैयार की जा रही है. मंगलवार की रात हाथियों के झंुड को दामोदर नदी की दूसरी ओर खदेड़ दिया गया था, लेकिन झुंड पुन: नदी पार कर लौट आया. सुभाषनगर, चूरी, मानकी, केडीएच, केकेराहीगढ़ा व जामडीह के लोग हाथियों की मौजूदगी से भयभीत हैं. सभी जगहों पर रात में पहरा दिया जा रहा है. इधर, वन विभाग हाथियों द्वारा तोड़े गये घरों की सूची तैयार कर रहा है. हाथियों को परेशान न करें : वनपाललोगों की भीड़ से हाथियों का झुंड परेशान है. भीड़ से परेशान होकर ही हाथियों का झुंड प्रतिकार करता है, जिससे दुर्घटना घटती है. उक्त बातंे वनपाल अमर पासवान ने कही है. उन्होंने लोगों से हाथियों के झुंड के आसपास भीड़ नहीं लगाने की अपील की. वनपाल ने बताया कि हाथियों को जल्द ही शांतिपूर्वक सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया जायेगा. लोग फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने के लिए हाथियों के समीप चले जाते है, जो खतरनाक साबित हो सकता है. एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने भी लोगों से हाथियों को अकेला छोड़ने की अपील की है, ताकि वनकर्मी उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें