नामांकन नहीं लेने पर मिली जान से मारने की धमकीकुलपति व एसएसपी को दी गयी लिखित जानकारीमुख्य संवाददाता, रांची.मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह को नामांकन नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. वह भी उनके कार्यालय कक्ष में. प्राचार्य ने इसकी लिखित जानकारी रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व एसएसपी प्रभात कुमार को दी है. बुधवार को जब डॉ सिंह अपने कार्यालय कक्ष में बैठे थे, तो दिन के करीब एक बज कर 55 मिनट पर दो व्यक्ति उनके कार्यालय कक्ष में आये. उन्होंने प्राचार्य से कहा कि उनके कैंडिडेट (छात्रा) का आइकॉम में नामांकन लेना है. प्राचार्य ने कहा कि आइकॉम की प्रथम सूची के नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी है. इस पर दोनों व्यक्ति गुस्से में प्राचार्य से उलझ गये. नामांकन लेने का दवाब बनाने लगे. जब प्राचार्य ने उनकी एक नहीं सुनी, तो दोनों व्यक्तियों ने प्राचार्य से कहा कि अगर आज नामांकन नहीं हुआ, तो वे उन्हें जान से मार देंगे. एफआइआर कराने के लिए तैयार रहें. प्राचार्य ने जब उनसे कहा कि वे इस तरीके से बात नहीं करें, तो दोनों व्यक्तियों ने प्राचार्य से कहा कि वे हमें तरीका नहीं बतायें. फिलहाल दोनों व्यक्तियों द्वारा दी गयी धमकी प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मालूम हो कि मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन के समय प्रत्येक वर्ष प्राचार्य को धमकी मिलती है. प्राचार्य ने नामांकन के समय कॉलेज परिसर में सुरक्षा की मांग की है. इस संदर्भ में रांची विवि के कुलपति व प्राचार्य ने एसएसपी के पास जाकर लिखित शिकायत की है.
BREAKING NEWS
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य को मिली धमकी
नामांकन नहीं लेने पर मिली जान से मारने की धमकीकुलपति व एसएसपी को दी गयी लिखित जानकारीमुख्य संवाददाता, रांची.मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह को नामांकन नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. वह भी उनके कार्यालय कक्ष में. प्राचार्य ने इसकी लिखित जानकारी रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement