24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनिटरिंग करनेवाले बदल दिये गये

कृषि विभाग मनोज सिंह रांची : कृषि विभाग ने जिन अधिकारियों को खरीफ कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया था, उसमें से छह को बदल दिया है. चार अधिकारियों का पदस्थापन जिलों में कर दिया गया है. इससे मॉनिटरिंग कार्यक्रम प्रभावित होने की उम्मीद अधिकारियों ने जतायी है. 22 जून को जारी निर्देश में कृषि […]

कृषि विभाग
मनोज सिंह
रांची : कृषि विभाग ने जिन अधिकारियों को खरीफ कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया था, उसमें से छह को बदल दिया है. चार अधिकारियों का पदस्थापन जिलों में कर दिया गया है. इससे मॉनिटरिंग कार्यक्रम प्रभावित होने की उम्मीद अधिकारियों ने जतायी है. 22 जून को जारी निर्देश में कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी जिलों में खरीफ में चल रहे सभी स्कीम के अनुश्रवण के लिए वरीय अधिकारियों की एक टीम बनायी थी.
टीम के जिम्मे कृषि, पौधा संरक्षण, एनएमएसए, एनएमओओपी, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करने की जिम्मेदारी है. इन्हें बीज वितरण व सघन परीक्षण, परती भूमि आच्छादन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि स्कीम का भी निरीक्षण करना है. टीम के सदस्यों पर हरेक सप्ताह निदेशालय को प्रतिवेदन भी देने की जिम्मेदारी भी है. टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी मिलने के एक सप्ताह के अंदर ही बदल दिया गया है.
अप्रैल में है तबादले का संकल्प : कृषि विभाग ने पूर्व में संकल्प जारी किया था कि खरीफ में राज्य में धान की खेती होती है. यह यहां की मुख्य फसल है. इस कारण कृषि विभाग के अधिकारियों का तबादला अप्रैल में ही होगा. प्रशासनिक दृष्टिकोण से ही अधिकारियों का तबादला किया जायेगा. वर्तमान में तबादले के कारण अधिकारियों को सात दिनों के ट्रांजिट लीव की छूट मिल गयी है.
कई जिलों में नयेजिला कृषि पदाधिकारी भेजे गये हैं. वहां के अधिकारी योगदान देने के सात दिनों के बाद अपने नये पद पर प्रभार लेंगे. इससे करीब 15 दिनों तक खरीफ कार्यक्रम प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें