21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ का सदस्य थॉमस सोय गिरफ्तार

बैंक मैनेजर से मांगी थी 10 लाख रुपये की लेवी रांची : झारखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर अशोक कुमार साहू से 10 लाख रुपये लेवी मांगने व राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तुपुदाना पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य थॉमस सोय को गिरफ्तार किया है. उसके पास से […]

बैंक मैनेजर से मांगी थी 10 लाख रुपये की लेवी
रांची : झारखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर अशोक कुमार साहू से 10 लाख रुपये लेवी मांगने व राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तुपुदाना पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य थॉमस सोय को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. थॉमस को खूंटी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उसे पांच मई 2014 को मुरहू थाना से 17 सीएलए एक्ट के तहत जेल भेजा गया था.
पकड़े गये उग्रवादी को मंगलवार को मीडिया के समक्ष पेश किया गया. मौके पर सिटी एसपी जया राय व हटिया डीएसपी आरपी किशोर व तुपुदाना ओपी प्रभारी अमरदीप मौजूद थे.
सिटी एसपी के अनुसार बैंक मैनेजर को थॉमस सोय ने फोन पर धमकी देते हुए 10 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. मामले को लेकर मैनेजर ने तुपुदाना ओपी में गत 17 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइल नंबर का नाम, पता और कॉल डिटेल निकाला गया. जांच में पता चला कि मोबाइल में लगा सीम मुरहू थाना क्षेत्र के कुड़की निवासी थॉमस सोय का है.
उसके बाद टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर थॉमस सोय को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने संगठन का काम करना छोड़ दिया है. वह मुरहू से पांच मई 2014 को पकड़ा गया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें