शिक्षा सचिव ने डीइओ व डीएसइ के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अपग्रेड किये गये विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगासंवाददाता रांची. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को जिला व प्रखंड स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. शिक्षा सचिव ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत खुले विद्यालयों के सर्वेक्षण का कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने को कहा. सर्व शिक्षा अभियान के तहत खुले प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक से मध्य विद्यालय में अपग्रेड किये गये विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण में देखा जायेगा कि विद्यालय में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन हो रहा है कि नहीं. निरीक्षण प्रक्रिया पूरा होने के बाद कुल विद्यालय के दस फीसदी विद्यालय की जांच प्रखंड स्तर पर व पांच फीसदी विद्यालय का निरीक्षण जिला स्तर पर किया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में मध्याह्न भोजन बंद नहीं हो. विद्यालयों में तीन दिन अंडा व फल देना हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. 57 नये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जमीन चिह्नित करने व बढ़े हुए सीट के लिए 50 छात्राओं का नामांकन लेने को कहा गया. निजी विद्यालयों में 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन 31 जुलाई तक पूरा करने को कहा गया. सभी निजी विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है. कार्यक्रम में रांची, रामगढ़, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व लातेहार के शिक्षा पदाधिकारियों ने भाग लिया. वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग में संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, लेखा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, वार्डेन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता, मध्याह्न भोजन प्रभारी ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
सर्व शिक्षा के तहत खुले विद्यालयों का होगा सर्वे
शिक्षा सचिव ने डीइओ व डीएसइ के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अपग्रेड किये गये विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगासंवाददाता रांची. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को जिला व प्रखंड स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. शिक्षा सचिव ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत खुले विद्यालयों के सर्वेक्षण का कार्य 31 जुलाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement