35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों को ही मिल पट्टा : रेंजर

नगरऊंटारी (गढ़वा). वन विभाग के कार्यालय परिसर में वन क्षेत्र पदाधिकारी श्यामाचरण तिवारी की अध्यक्षता में वन प्रक्षेत्र अंतर्गत ग्राम वन सुरक्षा समिति के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में रेंजर ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रवाले अध्यक्षों से वन क्षेत्र के स्थिति की जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अध्यक्षों से कहा कि वन क्षेत्र में हो […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). वन विभाग के कार्यालय परिसर में वन क्षेत्र पदाधिकारी श्यामाचरण तिवारी की अध्यक्षता में वन प्रक्षेत्र अंतर्गत ग्राम वन सुरक्षा समिति के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में रेंजर ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रवाले अध्यक्षों से वन क्षेत्र के स्थिति की जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अध्यक्षों से कहा कि वन क्षेत्र में हो रहे नुकसान को रोकने का दायित्व आप सबों का है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, जंगलों की कटाई, अतिक्रमण की जानकारी उपलब्ध कराने ताकि शीघ्र कार्रवाई किया जा सके. उन्होंने जंगलों में नवपात वनवर्द्धन व वन्यप्राणी की सुरक्षा के लिए समय-समय पर गतिविधियों पर नजर रखें. जंगली हाथियों के उत्पात से किसान के फसल को हुए नुकसान का रिपोर्ट भी दें. वन भूमि पर पट्टा के लिए 13 दिसंबर 2005 के पहले आदिवासियों के कब्जा को चिह्नित करें, ताकि वन पट्टा दिया जा सके. वैसे गैर आदिवासी जो विगत 75 वर्षों से वन भूमि पर काबिज हों उनके साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन दें, ताकि उन्हें भी वनपट्टा दिया जा सके. बैठक में वनपाल काशीनाथ सिंह, वनरक्षी लेयाकत अंसारी, अध्यक्ष रामप्रीत परहिया, नगीना सिंह, बालेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में वन समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें