मुंबई. प्रमुख शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया. सेंसेक्स 37 अंक टूट कर 28,171.69 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच प्रौद्योगिकी व आइटी खंड के शेयर मुख्य रूप से टूटे. बीएसइ का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 10 सप्ताह के उच्च स्तर 28,335.23 अंक को छूने के बाद 28,084.36 अंक तक टूटा और अंतत: 37.07 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 28,171.69 अंक पर बंद हुआ. एनएसइ की निफ्टी 11.35 अंक टूट कर 8,510.80 अंक पर बंद हुआ. उल्लेखनीय है कि बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 262.96 अंक मजबूत हुआ था. बिकवाली दबाव के कारण वेदांता, एनटीपीसी, हीरोमोटोकार्प, हिंडाल्को, आरआइएल, ओएनजीसी, सिप्ला व आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर टूट कर बंद हुआ. वहीं, कोल इंडिया, एचडीएफसी, विप्रो, एसबीआइ, सन फार्मा व डा रेड्डीज का श्ेायर लाभ में बंद हुआ.
मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 37 अंक टूटा
मुंबई. प्रमुख शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया. सेंसेक्स 37 अंक टूट कर 28,171.69 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच प्रौद्योगिकी व आइटी खंड के शेयर मुख्य रूप से टूटे. बीएसइ का सेंसेक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement