फोटो 3 राय कोलियरी जंगल में हाथियों का झुंडफोटो 4 भयभीत चालकों ने रोड पर खड़े कियेे डंपरफोटो 5 हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त मकानएक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त कियेट्रांसपोर्टिंग में व्यवधानपिपरवार. जंगली हाथियों का झंुड रविवार रात से पिपरवार कोयलांचल के पंड़रियाटांड़ जंगल में शरण लिये हुए है. इससे आसपास के कई गांव के लोग दहशत में हैं. झुंड में हाथियों की संख्या 20 से अधिक बतायी जा रही है. रात में कारो पंचायत के बनहे गांव में व सुबह में हेसाबार गांव में हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराह्न करीब तीन बजे हाथियों का झुंड राय कोलियरी के उत्तरी ओर ट्रांसपोर्टिंग रोड से करीब 500 मीटर की दूरी तक पहंुच गया. इस बीच सीएचपी/ सीपीपी से बचरा साइडिंग तक कोयला ढुलाई मार्ग के एकदम करीब हाथियों के पहंुच जाने के कारण चालकों ने बीच सड़क पर डंपर खड़े कर दिये हैं. कोयला ढुलाई ठप हो गयी है. शाम सात बजे हाथियों का झुंड बसंत विहार कॉलोनी के पीछे होेते हुए राय रेलवे लाइन के आसपास मौजूद था. इस बीच हाथियों ने बनहे निवासी बुधन राम, रूपलाल राम, सुरेश करमाली, जगदीश करमाली, मुन्ना टाना भगत, बलकु टाना भगत, सहदेव महतो, महादेव महतो, सहदेव गंझू, हेसाबार निवासी दशरथ महतो सहित दो अन्य के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
दहशत : हाथियों का झुंड पिपरवार कोयलांचल पहंुचा
फोटो 3 राय कोलियरी जंगल में हाथियों का झुंडफोटो 4 भयभीत चालकों ने रोड पर खड़े कियेे डंपरफोटो 5 हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त मकानएक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त कियेट्रांसपोर्टिंग में व्यवधानपिपरवार. जंगली हाथियों का झंुड रविवार रात से पिपरवार कोयलांचल के पंड़रियाटांड़ जंगल में शरण लिये हुए है. इससे आसपास के कई गांव के लोग दहशत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement