बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठकमेदिनीनगर. कचहरी परिसर में बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. बैठक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर मोरचा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित करने को लेकर आयुक्त ने उपायुक्त को निर्देश दिया है. मगर अभी तक उपायुक्त परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं कर पाये हैं. प्रशासन के सौतेलापन व्यवहार के कारण ही पलामू में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. 20 वर्ष से विभिन्न विभागों में कर्मचारियों का 400 से अधिक पद रिक्त है. कर्मचारी नियुक्ति के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. उनकी उम्र सीमा भी समाप्ति की ओर है. बैठक में तय किया गया कि 15 दिन के अंदर लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गयी, तो मोरचा विवश होकर उपायुक्त का घेराव करेगा. बैठक में धर्मदेव राम, शिवनाथ राम, राधामोहन सिंह, मोहम्मद खालीक, रामनरेश महतो, उमेश शुक्ला, रविंद्र, इरशाद, आनंद, सीमा देवी, गुलाब राम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके….. परीक्षा की तिथि जल्द निर्धारित करें
बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठकमेदिनीनगर. कचहरी परिसर में बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. बैठक में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर मोरचा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement