एजेंसियां, जींदहरियाणा में अब बेटियों के नाम से घर की पहचान होगी. अब घरों के बाहर पुरुष प्रधान की नेम प्लेट नजर नहीं आयेगी बल्किउनकी जगह उनके घरों की बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगी होगी. यह मुहिम शुरू की है जींद की बीबीपुर पंचायत ने. पंचायत ने गांव में एक कार्यक्र म किया, जिसमें सैंकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया.डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान बेटी बचाओ-सेल्फी बनाओ कॉटेस्ट के बाद पीएम मोदी से वाहवाही लूटने वाली देश की पहली डिजिटल पंचायत बीबीपुर से डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान की शुरुआत की. गांव के सरपंच सुनील जागलान गांव के 30 घरों के मेन गेट पर बेटियों के नामकरण की प्लेट लगा कर इसकी शुरुआत की. बीबीपुर पंचायत के सरपंच ने खुद अपने घर की नेम प्लेट हटा कर उसकी जगह अपनी बेटी के नाम से नेम प्लेट लगाया. पंचायत वहन करेगी नेम प्लेट का खर्चापंचायत के नुमाइंदो ने गांव के 30 घरों के मेन गेट पर बेटियों के नामकरण की प्लेट लगायी. बेटियों के नाम के साथ नेम प्लेट के ऊपर ई-मेल और इसके साथ नेम प्लेट पर डिजिटल इंडिया विद लाडो भी लिखा है. सरपंच का कहना है कि वे चाहते है कि हर घर के बाहर घर के मुखिया का नाम नहीं बल्किघर की लाडो का नाम हो. इसको लेकर यह मुहिम शुरू की गयी है. वे इस मुहिम को हर घर तक लेकर जायेंगे और उनका पूरा प्रयास होगा कि पहले चरण में बीबीपुर के हर घर के बाहर उनकी बेटी के नाम से नेम प्लेट लगायी जाए. नेम प्लेट लगाने का खर्चा खुद पंचायत वहन करेगी.
BREAKING NEWS
हरियाणा में अब बेटियों के नाम से होगी घर की पहचान
एजेंसियां, जींदहरियाणा में अब बेटियों के नाम से घर की पहचान होगी. अब घरों के बाहर पुरुष प्रधान की नेम प्लेट नजर नहीं आयेगी बल्किउनकी जगह उनके घरों की बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगी होगी. यह मुहिम शुरू की है जींद की बीबीपुर पंचायत ने. पंचायत ने गांव में एक कार्यक्र म किया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement