35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की सरेआम गोली और चाकू मार कर हत्या

पुंदाग के इलाही नगर में पहुंचे हथियारों से लैस अपराधी रांची : पुंदाग के इलाही नगर में जमीन कारोबारी व ऑटो चालक शाहिद अंसारी (35 वर्ष) की रविवार को गोली व चाकू मार कर दी गयी. घटना सुबह लगभग नौ बजे की है. हत्या की घटना को अपराधियों ने शाहिद के घर से महज आधा […]

पुंदाग के इलाही नगर में पहुंचे हथियारों से लैस अपराधी
रांची : पुंदाग के इलाही नगर में जमीन कारोबारी व ऑटो चालक शाहिद अंसारी (35 वर्ष) की रविवार को गोली व चाकू मार कर दी गयी. घटना सुबह लगभग नौ बजे की है. हत्या की घटना को अपराधियों ने शाहिद के घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दिया और फरार हो गये.
इस मामले में परिजनों ने मो तबरेज अंसारी, मंसूर अंसारी, पप्पू अंसारी, तारिक अंसारी, परवेज, कामिम अंसारी, शांति देवी व अफजल सहित नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले को लेकर मृतक के भतीजा व चश्मदीद अमजद गद्दी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परिजनों के अनुसार घर के बगल में गांजा व शराब बेचने का शाहिद ने विरोध किया था. इसी के कारण उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने अफजल को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला: अमजद गद्दी के अनुसार वह और शाहिद बाइक से रांची की ओर आ रहे थे. उसी समय आरोपियों ने उन्हें रोका. रोकने के बाद शाहिद व आरोपियों में बकझक हुई. उसके बाद हथियार व चाकू से लैस आरोपियों ने शाहिद पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद शाहिद जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उस पर अपराधियों ने चाकू से भी हमला किया, फिर अमजद को खदेड़ा. अमजद भाग कर गांव पहुंचा और लोगों की घटना की जानकारी दी.
इधर, आरोपी शाहिद को मृत समझ वहां से भाग निकले थे. गंभीर रूप से घायल शाहिद को अमजद व अन्य रिश्तेदार लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद शाहिद के घर में कोहराम मच गया. शाहिद की पत्नी नायरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल था. उसके तीन बच्चे भी हैं. इधर, देर रात पुलिस की छापेमारी जारी थी.
घटना के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
गांव वालों का आरोप है कि घटना के करीब तीन घंटे बाद दिन के 12.30 बजे पुलिस पहुंची. बाद में पुंदाग ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी रिम्स पहुंचे और अमजद गद्दी से घटना की जानकारी ली. पुलिस के देर से पहुंचने के संबंध में हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि उस दौरान पुंदाग में मंत्री सुदर्शन भगत का कार्यक्रम था. पुलिस वहीं थी. किसी ने उन्हें घटना की सूचना नहीं दी थी. जब सूचना मिली तो पुलिस तुरंत रिम्स पहुंची. इधर, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें