नयी दिल्ली. एक कार्यक्रम के तहत 11 प्रतिष्ठित लेखक आकांक्षी लेखकों का मार्गदर्शन करंेगे. यह कार्यक्रम एक लेखन सामग्री प्रारूप पर आधारित है और इसमें विजेता लेखकों को अपनी कहानियां प्रकाशित करने का मौका मिलेगा. हाल में यहां शुरू किये गये ‘राइट इंडिया’ अभियान के तहत कार्यक्रम के लिए प्रख्यात लेखकों के मार्गदर्शन में उभरते लेखकों को कहानी कहने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.राइट इंडिया कार्यक्रम की निदेशक विनीता डावरा नांगिया ने कहा, ‘एक कहानी में लोगों को जोड़ने और उनका मनोरंजन करने की विशिष्ट क्षमता होती है. इस पहल में हमने देश के 11 प्रसिद्ध लेखकों को शामिल किया है जो लिखने और अपनी रचनाओं के प्रकाशन के इच्छुक लोगों को यह मौका देने के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ जुडे़ हैं.’ इन प्रसिद्ध लेखकों में अमीश त्रिपाठी, चेतन भगत, रवि सुब्रमण्यम, अश्विन सांघी, दुर्जोय दत्त, रवींद्र सिंह, माधुरी बनर्जी, अनीता नायर, तुहीन ए सिन्हा, जयश्री सिन्हा और प्रीति शिनॉय शामिल हैं. विनीता ने कहा, ‘ये लेखक युवा पीढ़ी के हैं और असल में इस समय के सबसे लोकप्रिय लेखकों में शामिल हैं.’ पहल के तहत इनमें से प्रत्येक लेखक को 21 दिनों के लिए ‘ऑथर ऑफ दि मंथ’ के तौर पर पेश किया जायेगा. इन 21 दिनों में वह प्रख्यात एक प्रस्तावना एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता की शुरुआत करेगा जिसमें सभी आकांक्षी लेखक हिस्सा ले सकते हैं.’
BREAKING NEWS
लेखक बनना है, तो मिलेगा बड़े लेखकों का साथ
नयी दिल्ली. एक कार्यक्रम के तहत 11 प्रतिष्ठित लेखक आकांक्षी लेखकों का मार्गदर्शन करंेगे. यह कार्यक्रम एक लेखन सामग्री प्रारूप पर आधारित है और इसमें विजेता लेखकों को अपनी कहानियां प्रकाशित करने का मौका मिलेगा. हाल में यहां शुरू किये गये ‘राइट इंडिया’ अभियान के तहत कार्यक्रम के लिए प्रख्यात लेखकों के मार्गदर्शन में उभरते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement