35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने इस्राइल से निभायी दोस्ती

संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग से रहा दूरफिलीस्तीन मुद्दे पर यूएनएचआरसी ने लायी थी प्रस्ताव अमेरिका ने अकेले इस प्रस्ताव के विरुद्ध दिया मतदान एजेंसियां, नयी दिल्लीफिलीस्तीन के मुद्दे पर भारत ने इस्राइल का साथ देते हुए संयुक्त राष्ट्र में उसके खिलाफ वोट करने से इनकार कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी यूएनएचआरसी में इस्राइल […]

संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग से रहा दूरफिलीस्तीन मुद्दे पर यूएनएचआरसी ने लायी थी प्रस्ताव अमेरिका ने अकेले इस प्रस्ताव के विरुद्ध दिया मतदान एजेंसियां, नयी दिल्लीफिलीस्तीन के मुद्दे पर भारत ने इस्राइल का साथ देते हुए संयुक्त राष्ट्र में उसके खिलाफ वोट करने से इनकार कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी यूएनएचआरसी में इस्राइल के खिलाफ यूएन इंक्वायरी कमिशन रिपोर्ट पर हुए मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया. यह एजेंसी शुक्रवार को पिछले साल गाजा पट्टी में इस्राइल द्वारा चलाये गये ऑपरेशन प्रॉटेक्टिव एज के खिलाफ प्रस्ताव लायी थी, जिसमें इस्राइल और फिलीस्तीन दोनों को युद्ध अपराधी मानने का आग्रह किया गया था. इस प्रस्ताव पर 41 देशों ने अपनी सहमति दे दी, जबकि भारत समेत केन्या, इथोपिया, पराग्वे और मकदूनिया वोटिंग से दूर रहे. वहीं, अमेरिका अकेला ऐसा देश रहा, जिसने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की. भारत का कहना है कि इस्राइल के मकसद का समर्थन करने के उसके पुराने रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं, इस्राइली मीडिया में भारत के फैसले को इस्राइल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें