Advertisement
मारपीट की घटना में चतरा पुलिस को योगेंद्र साव की तलाश, हजारीबाग ने दी सुरक्षा
सुरजीत सिंह रांची : मारपीट की घटना में चतरा पुलिस को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की तलाश है. वहीं हजारीबाग पुलिस ने उन्हें तीन अंगरक्षक उपलब्ध करा रखे हैं. चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली प्रोजेक्ट में मारपीट की घटना हुई थी. इसे लेकर 18 जून को टंडवा थाने में मामला (कांड संख्या-97/2015) दर्ज किया […]
सुरजीत सिंह
रांची : मारपीट की घटना में चतरा पुलिस को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की तलाश है. वहीं हजारीबाग पुलिस ने उन्हें तीन अंगरक्षक उपलब्ध करा रखे हैं. चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली प्रोजेक्ट में मारपीट की घटना हुई थी. इसे लेकर 18 जून को टंडवा थाने में मामला (कांड संख्या-97/2015) दर्ज किया गया था.
इस मामले में टंडवा पुलिस को योगेंद्र साव की तलाश है. पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए टंडवा पुलिस ने एक जुलाई की सुबह उनके हजारीबाग के हुरहुरू स्थित घर पर छापेमारी भी की थी. हालांकि वह घर पर नहीं मिले. वहीं, हजारीबाग पुलिस ने योगेंद्र साव को मार्च में तीन अंगरक्षक उपलब्ध कराये थे.
तीन जुलाई की सुबह तक अंगरक्षक उनके साथ ही थे. इनके नाम वीरेंद्र ठाकुर, अनंत कुमार सिंह और सुरेंद्र ठाकुर हैं. योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक हैं.
प्रेस कांफ्रेंस भी की थी : योगेंद्र साव इन दिनों आम्रपाली प्रोजेक्ट से प्रभावित ग्रामीणों की मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे हैं. हाल ही में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि टीपीसी के उग्रवादी कोयला कारोबार में प्रति टन 254 रुपया वसूल रहे हैं. इस राशि में से स्थानीय पुलिस से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी और संस्थाओं को भी हिस्सा मिलता है. पिछले साल उग्रवादी संगठन बनाने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के बाद योगेंद्र साव को कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. अभी वह कई मामलों में जमानत पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement